India Covid-19 News : पिछले 24 घण्टों में कोविड-19 के 68,898 नए केसेज मिलने के साथ ही भारत में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 29 लाख से ऊपर पहुँच चुकी है। कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 74 प्रतिशत से अधिक हो चुकी है, व मृत्यु दर लगातार कम होते हुए 1.89 प्रतिशत हो गई है। पिछले 21 दिनों में भारत में कोरोना वायरस से रिकवरी रेट बढ़कर दोगुना हो चुका है।
भारत में पिछले 24 घण्टों में रिकार्ड 10,23,836 कोविड-19 सैम्पल्स टेस्ट किया गया। कुल मिलाकर 21 अगस्त 2020 तक 3,44,91,073 सैम्पल्स टेस्ट किये जा चुके है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कोविड-19 के कुल 29,05,823 मरीज सामने आ चुके है। पिछले 24 घण्टों में कोरोना वायरस के 68,898 नए मरीज मिले है। बीते 24 घण्टों में एक दिन में कुल 62,282 व्यक्ति स्वस्थ हुए, जो कि अब तक का एक दिन में सबसे अधिक का रिकार्ड है। अब तक कुल 21,58,947 मरीज स्वस्थ हो चुके है। अब तक कुल मिलाकर 6,92,025 लोग अभी भी कोरोना वायरस से प्रभावित है।
कल कुल 983 मौतें कोरोना के कारण हुई। अब तक देश में 54,849 लोग कोरोना के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 संक्रमण से मरने वाले लोगों में 70 प्रतिशत से अधिक लोग पहले से किसी न किसी दूसरी बीमारी से ग्रस्त थे।
India Covid-19 News : Top 3 States
कोविड-19 के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कल कुल 14,161 नये केसेज मिले। अब तक महाराष्ट्र में कुल 6,57,450 कोविड-19 के केसेज पाये गये है, जिनमें से 4,70,873 लोग इसके प्रभाव से मुक्त हो चुके है। अभी भी कुल 1,64,562 व्यक्तियों का कोरोना से इलाज चल रहा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 21,698 मौतें हुई है, जिसमें से कल 326 लोग कोरोना वायरस के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए।
तमिलनाडु में कल 5,995 नये केसेज मिले, जिससे कुल संख्या 3,67,430 पहुँच गई। अभी भी राज्य में कुल 54,413 एक्टिव कोविड-19 केसेज है। अब तक 3,07,677 लोग कोरोना के प्रकोप से मुक्त हो चुके है। तमिलनाडु में कल कुल 101 मौतें कोरोना के कारण हुई। जिसे मिलाकर राज्य में कुल 6,340 लोग कोविड-19 के कारण मर चुके है।
दिल्ली में कल 1250 नये कोविड-19 पॉजिटिव केसेज मिले। अब तक कुल 1,58,604 लोग कोरोना से प्रभावित हुए, जिसमें से 1,42,908 लोग स्वस्थ हो चुके है। अभी भी राजधानी में 11,426 लोग कोविड-19 से जूझ रहे है। कल 13 लोगों की मौत के साथ राजधानी में कोरोना वायरस के कारण कुल 4,270 मौत हो चुकी है।