BSF killed Pakistani Intruders : भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए BSF ने 5 घुसपैठियों को ढेर कर दिया। इनके पास से AK सीरीज की राइफल और पिस्टल को बरामद किया गया है।
BSF ने इस मुठभेड़ पर एक बयान जारी कर बताया कि “पंजाब के तरण तारण जिले के भिकीविन्द सब डिवीजन के डल गांव के पास ये घुसपैठियें भारत की सीमा में आने का प्रयास कर रहे थे। BSF की 103 बटालियन के सतर्क जवानों को निगरानी के दौरान कुछ हलचल महसूस हुई तो उन्होंने घुसपैठियों को चेतावनी देते हुए रुकने का आदेश दिया जिस पर घुसपैठियों की ओर से BSF जवानों पर फायरिंग की गई। जिसके उपरांत आत्मरक्षा में BSF जवानों की फायरिंग में 5 घुसपैठियें वहीं पर ढेर हो गये।”
क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। मुठभेड़ स्थल से AK सीरीज की बंदूक के अलावा एक पिस्टल भी बरामद की गई है। हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से LOC के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर भी लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है। इसकी मदद से पाकिस्तान आतंकी संगठनों और तस्करों को भारत मे भेजने की कोशिश करता रहता है।