स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले आज पुलिस पार्टी पर अचानक हुए श्रीनगर से सटे हुए नवगाम में आतंकी हमला में दो पुलिस के जवान मारे गये व एक जवान घायल बताया जा रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि नवगाम बाईपास के पास कुछ आतंकियों द्वारा की गई अंधाधुंध फायरिंग में पुलिस पार्टी के 3 जवान घायल हो गये। जिन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो पुलिसकर्मी शहीद हो गये। उस एरिया की घेराबन्दी कर दी गयी है। आगे विस्तृत जानकारी दी जायेगी।
अभी कल ही जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना के संयुक्त अभियान में पुलवामा जिले के अवन्तीपुरा में रेड की कार्यवाही में आतंकियों का एक अड्डा पूरी तरह से तबाह किया गया था। पुलिस को इस क्षेत्र में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी, जिससे उस क्षेत्र में यह घेरो और खोजो अभियान चलाया जा रहा था।